नोएडा में अग्निकांड: झुग्गियों में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा लोग हुए बेघर

शनिवार की सुबह नोएडा में भीषण आग लगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 April 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

नोएडा: सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर इलाके में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत झुग्गियों के पास स्थित कबाड़ से हुई और देखते ही देखते कई झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। अचानक लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कैसे लगी आग

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया।

पुलिस का बयान

एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि आग बहलोलपुर में सुरेश और मलखान के कबाड़ में लगी थी। जिसकी चपेट में आसपास की झुग्गियां भी आ गईं। अग्निशमन विभाग की दस गाड़ियों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Published : 
  • 5 April 2025, 12:30 PM IST

Advertisement
Advertisement