Big Breaking: नोएडा की बिल्डिंग में लगी आग, लोगों ने ऊंचाई से लगाई छलांग
नोएडा की एक नामी जगह में आग लग गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तरफी का माहौल पैदा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा की सेक्टर-18 में स्थित एक बिल्डिंग में आग लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। नोएडा के सीएफओ प्रवीण कुमार चौबे भी अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हो गए हैं। फिलहाल आग बुझाने का काम किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Noida: मैनपुरी के लड़के को नोएडा पुलिस ने मारी गोली, जानिए कैसे सीधा-साधा युवक बना अपराधी
हादसे में 7 लोग घायल
बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 7 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। अग्निकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोग बिल्डिंग की खिड़की से निकलकर रस्सी के सहारे जान बचाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Modeling का लालच, Couple ने सैकड़ों लड़कियों की इज्जत बेच कमा लिए करोड़ों, ऐसे हुआ खुलासा