Fire Break Out in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बस में लगी भीषण आग

यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुवार को अचानक एक बस आग का गोला बन गई। जिससे बस में अफरातफरी मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2024, 5:04 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुवार को एक बस में भीषण आग लग गई। राइज चौक पर एक बस देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। आग लगने के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके का बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, जिस बस में आग लगी, वह बस शामा टूर एंड ट्रेवल्स की बताई जा रही है। 

पेड़ से टकराकर हुआ हादसा
बस में आग इतनी तेजी से फैली कि चंद सेकेंड में बस धुआं-धुआं हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि आग पेड़ से टकराने के बाद लगी। फायर सर्विस यूनिट टीम आग को बुझाने में लगी है। लोग बस को जलते हुए देखने के लिए जमा हो गए।

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com