Fire Accident: दिल्ली के गोकुलपुरी झुग्गियों में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत

दिल्ली के गोकुलपुरी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आ कर 7 लोगों ने अपनी जान गांवा दी है।

Updated : 12 March 2022, 10:53 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों ने जिंदा जलकर अपनी जान गांवा दी। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के तुरंत बाद ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी गई। सूचना मिलने के बाद बिना वक्त लगाए फायर ब्रिगेड की टीम 13 गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के आस-पास की है।

फायर ब्रिगेड के बताए अनुसार झुग्गी में ये हादसा देर रात 1 बजे के करीब हुआ। उन्हें जैसे ही इसकी सूचना मिली, वैसे ही दमकल की टीम तत्काल प्रभाव से घटनास्थाल पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम ने आग को काबू करने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान फायर ब्रिगेट की टीम को 7 जली हुई लाशें मिली। दिल्ली दमकल विभाग ने इन 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

इस हादसे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- सुबह सुबह ये दुःखद समाचार सुनने को मिला। मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा। 

दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि कल रात गोकुलपुरी इलाके की झोंपड़ियों में लगी आग में जान गंवाने वाले सात लोगों के शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे में बरामद किए हुए शव पहचानने योग्य नहीं हैं। ऐसा लगता है कि ये लोग सो रहे थे और आग से बच नहीं सकते थे जो बहुत तेज गति से फैल गई।

Published : 
  • 12 March 2022, 10:53 AM IST

Advertisement
Advertisement