सीबीआई ने चंदा कोचर मामले में दर्ज की एफआईआर, कई ठिकानों पर छापेमारी

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंदा कोचर के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई ने चंदा कोचर पर एफआईआर दर्ज कर दिल्ली और मुंबई के साथ 4 जगहों पर छापेमारी कर रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 24 January 2019, 3:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर पर लगे आरोपों पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर दिल्ली और मुंबई के साथ 4 जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में सीबीआई कुछ सुराग मिलने की उम्मीद कर रही है। सूत्रों की माने तो चंदा कोचर के पति दिपक कोचर से जुड़े ऋण मामले में मुंबई, औरंगाबाद में वीडियोकॉन ग्रुप के मुख्यालय पर सीबीआई ने रेड की है।

क्या है मामला

दुनिया की शक्तिशाली महिलाओँ में शामिल होने वाली महिला चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के आरोप लगाए गए थे। चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देते समय अनियमितता बरतने और अवैध तरीके से निजी लाभ उठाने के आरोप लगे थे। चंदा कोचर के साथ इसमें उनके पति दीपक कोचर का नाम भी सामने आया था।

बता दें कि इन सभी आरोपों के लगने के बाद चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक के प्रमुख पद से अक्टुबर ने इस्तीफा दे दिया था। चंदा कोचर द्वारा अपना पद छोड़ देने के बाद बैंक ने 5 साल के लिए संदीप बख्शी को आईसीआईसीआई बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त कर दिया।

Published : 
  • 24 January 2019, 3:13 PM IST