

महाकुंभ में स्नान कर रहीं महिलाओं की तस्वीर शेयर करने वाले 17 सोशल मीडिया एकाउंट्स पर मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
प्रयागराज: आज कल सोशल मीडिया जमाना है इसका इस्तेमाल हर कोई कर रहा है लेकिन कुछ अराजकतत्व इसका गलत उपयोग भी कर रहे है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर उसे बेचने के मामले में पुलिस ने अबतक कुल 17 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 3 केस दर्ज किए हैं।
इन एकाउंट्स पर दर्ज हो चूका है केस
प्रयागराज पुलिस ने 17 फरवरी 2025 को Instagram एकाउंट (@neha1224872024) के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस एकाउंट से महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जा रहा था। पुलिस ने Meta से इस एकाउंट संचालक की जानकारी मांगी है, जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
19 फरवरी 2025 को पुलिस ने एक Telegram चैनल (CCTV CHANNEL 11) पर भी केस दर्ज किया था। इस चैनल पर महिलाओं के स्नान का आपत्तिजनक वीडियो बेचने का दावा किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
ये 17 एकाउंट्स भी पुलिस के रिकॉर्ड में
1- Girls Live Video (Facebook)
2- Desi Bhabi Ji (Facebook)
3- Rupola Rose (Facebook)
4- Dwivedi rasiya @dwivedirasiya4271 (Youtube)
5- Crush of Indians @CrushofIndians (Youtube)
6- Mahakumbh-2025 @pkumar334 (Youtube)
7- BABA KA VLOGEE Comedy @BABAKAVLOGEE440 (Youtube)
8- Blogger Aabha Devi @BloggerAabhaDevi077k (Youtube)
9- Roshan Desi Vlogs @roshandesivlogs4438 (Youtube)
10- Kapil Tv @Kapiltv1 (Youtube)
11- Mela Mahotsav @Mela-Mahotsav (Youtube)
12- Pushpa village vlog @pushpavillagvlog (Youtube)
13- Hindu Official 1.2M @hinduk7066 (Youtube)
14- Play Tube @PlayTube7325 (Youtube)
15- desi.rasiya.video @desi.rasiya.video (Instagram)