वित्त मंत्री ने बेलगावी में महिला से मारपीट, निर्वस्त्र घुमाने की घटना पर कांग्रेस की आलोचना की

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेलगावी में एक महिला के साथ मारपीट और उसे निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को लेकर शुक्रवार को कर्नाटक सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में एससी (अनुसूचित जाति) और एसटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए कोई न्याय नहीं है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 December 2023, 11:51 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेलगावी में एक महिला के साथ मारपीट और उसे निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को लेकर शुक्रवार को कर्नाटक सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में एससी (अनुसूचित जाति) और एसटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए कोई न्याय नहीं है।

कर्नाटक पुलिस के अनुसार, 11 दिसंबर को बेलगावी जिले के वंतामुरी गांव में महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई, उसे निर्वस्त्र कर घुमाया गया और बिजली के खंभे से बांध दिया गया। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का बेटा एक लड़की के साथ भाग गया था, जिसकी सगाई किसी और से होने वाली थी, जिसके बाद महिला की पिटाई की गई और उसे निर्वस्त्र कर घुमाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीतारमण ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''कांग्रेस के शासन में एससी और एसटी के लिए कोई 'न्याय' नहीं है। कर्नाटक के बेलगावी में हुई हालिया घटना उसी श्रेणी में आती है, जैसा कि हाल ही में कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दलितों के साथ बार-बार होता आया है। कांग्रेस के लिए दलित सिर्फ एक वोट बैंक हैं।''

भाजपा ने बेलगावी की घटना के संबंध में पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी आयोग का गठन किया है।

पुलिस के मुताबिक, आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले में कथित रूप से शामिल आठ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 16 December 2023, 11:51 AM IST

Advertisement
Advertisement