

नौतनवा कस्बे में सवारी बैठाने को लेकर दो ई-रिक्शा चालकों के बीच जमकर मारपीट किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के नौतनवा कस्बे में सवारी बैठाने को लेकर दो ई– रिक्शा चालकों में जमकर मारपीट हुई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल 17 मई की दोपहर गांधी चौक पर दो ई-रिक्शा चालकों के द्वारा सवारी बैठाने को लेकर तू–तू मैं–मैं हो गया जिसके बाद दोनों ई रिक्शा चालको में आपस में ही जमकर मारपीट हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वीडियो में आपसे आप देख सकते हैं किस तरह फिल्मी अंदाज में सवारी बैठाने को लेकर ई रिक्शा चालक समेत चार लोगों में जमकर मारपीट हो रही है ।
सड़क पर फिल्मी अंदाज में इस तरह के मारपीट से चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल कुछ देर तक बन गया वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों ई रिक्शा को सीज करते हुए चारों लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
इस दौरान नौतनवा थानाध्यक्ष ने बताया की सवारी बैठाने को लेकर दो ई रिक्शा चालकों में मारपीट का मामला सामने आया है पुलिस के द्वारा जांच कर कार्रवाई की जा रही है।