Uttar Pradesh: बलिया में फिल्म 'पठान' को लेकर सिनेमाघर में दो पक्षों में मारपीट, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में पाठन फिल्म के शो के दौरान एक सिनेमाघर में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में पाठन फिल्म के शो के दौरान एक सिनेमाघर में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के शीशमहल टाकीज में बुधवार की शाम पठान फिल्म के 06 बजे से 09 बजे के शो के दौरान दो पक्षों में सीट पर बैठने व पान खाकर सीट पर थूकने को लेकर विवाद हो गया।
जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे से हाथापाई व मारपीट करने लगे । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तबतक मामला शांत हो चुका था। (वार्ता)