महराजगंज: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नगर के अमरुतिया कस्बे में दो पक्षों के बीच मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 April 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

महराजगंज : नगर पालिका परिषद के अमरुतिया वार्ड नंबर 5 में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद पुलिस ने एक शिकायतकर्ता की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित पप्पू मद्धेशिया ने कोतवाली पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पप्पू के अनुसार हमला अचानक हुआ और उसे गंभीर चोटें आईं। पप्पू की तहरीर पर पुलिस ने राजन, हरी, मदन, गोविंद, गोपाल और वेद समेत छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें गंभीर चोट पहुंचाना और शांति भंग करना शामिल है। पुलिस ने बताया कि मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए गए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना के बाद इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

Published : 
  • 9 April 2025, 2:38 PM IST