Crime in UP: कानपुर में महिला बंदी ने आश्रय गृह में फांसी लगाकर की आत्महत्या

डीएन ब्यूरो

राज्य संचालित आश्रय गृह में चोरी के मामले में मुख्य संदिग्ध के तौर पर बंद एक युवती ने सोमवार को बाथरूम में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कानपुर में  महिला बंदी ने कीआत्महत्या  (फाइल फोटो )
कानपुर में महिला बंदी ने कीआत्महत्या (फाइल फोटो )


कानपुर: राज्य संचालित आश्रय गृह में चोरी के मामले में मुख्य संदिग्ध के तौर पर बंद एक युवती ने सोमवार को बाथरूम में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार उन्नाव जिले के मगरवारा की रहने वाली सुदामा (32) को रविवार को नवाबगंज पुलिस थाने में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। महिला घरेलू सहायिका के तौर पर एक घर में काम करती थी जहां वह आभूषणों की चोरी के मामले में संदिग्ध थी।

यह भी पढ़ें | Suicide Live: पत्नी लगा रही थी फांसी, पति ने बचाने के बजाए लाइव किया वीडियो, जाने पूरा मामला

नवाबगंज पुलिस ने सुदामा को राजकीय आशा ज्योति आश्रय गृह में दाखिल किया था। उसे सोमवार को फिर से पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। कानपुर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) पश्चिम ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि रहस्यमय परिस्थिति में महिला की मौत की जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम तीन चिकित्सकों के पैनल द्वारा किया गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। उन्होंने बताया कि विसरा भी सुरक्षित रखा गया है और मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: कानपुर में भीषण सड़क हादसा, बेलगाम कार ने रोड पार कर रही महिलाओं को मारी टक्कर, चार की मौत










संबंधित समाचार