फतेहपुर में सांप का खौफ जारी, घर में सोते हुए युवक को बनाया निशाना, सर्पदंश से मौत

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में एक गांव में घर के अंदर सो रहे युवक को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। पपढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक की प्रोफाइल फोटो
मृतक की प्रोफाइल फोटो


फतेहपुर: जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर सो रहे युवक को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। 

रोज की तरह मृतक युवक अवधेश कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी दपसौरा मजरे गझा का डेरा अपने घर पर चारपाई पर सोया हुआ था। गुरुवार की भोर पहर अचानक सांप ने उसे डस लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवक द्वारा जानकारी देने पर परिजनो ने उसे आनन फानन हमीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद मृतक की स्थिति नाजुक देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जहां युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










संबंधित समाचार