

यूपी के लखनऊ में रिटायर्ड एफसीआई कर्मचारी ने बीती रात लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदखुशी कर ली। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़े डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
लखनऊ: राजधानी में रिटायर्ड एफसीआई कर्मचारी ने बीती रात लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदखुशी कर ली। मृतक बीमार था, जिस कारण वह डिप्रेशन में रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के त्रिवेणी नगर शंकर जी पुरम निवासी रिटायर एफसीआई कर्मचारी 76 वर्षीय लक्ष्मी शंकर मिश्रा बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये। कुछ देर बाद उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। इसके बाद परिजन भागकर कमरे में गये तो लक्ष्मी शंकर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से आत्महत्या कर ली थी। वह कुर्सी पर खून से लथपथ पड़े हुये थे।
परिजनों ने मामले की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता टला कि वह बीमारी से ग्रसित थे, जिसके कारण वह डिप्रेशन में चल रहे थे। इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया और उसको निरस्त करने की कार्रवाई में जुट गई।