डण्ठल जलाने के चक्कर में लगी आग से झोपड़ी जलकर राख, पिता-पुत्र झुलसे, हालत गम्भीर

पनियरा क्षेत्र में डंठल जलाने के चक्कर में आग लगने से झोपड़ी जलकर राख हो गया। दो लोग झुलस भी गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2024, 6:26 PM IST
google-preferred

पनियरा (महराजगंज) किसान खेतो में गेहूँ की डण्ठल को आग लगाने से पूरी तरह से परहेज नहीं कर पा रहे हैं कही न कहीं खेतो में डण्ठल को आग लगाया जा रहा है जिसका परिणाम दूसरों को भुगतना पड़ रहा है।

शुक्रवार को दोपहर में तेज हवा चल रही थी उसी में किसी ने नेवास पोखर गांव के सिवान में गेहूँ के खेत के डण्ठल में आग लगा दी जो सिवान को पार करते हुए महुअवा शुक्ल गांव के बरबसपुर नर्सरी तकपहुंच गई जहां एक झोपडी जलकर राख हो गई झोपड़ी में रखा भूसा व 20 बोरा गेंहू भी जल कर राख हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अपनी झोपड़ी जलती देख विकास गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता उम्र लगभग 16 वर्ष आग को बुझाने के चक्कर में पिता-पुत्र दोनो झुलस गए जिनका इलाज पनियरा स्थित एक प्राइवेट नरसिंह होम में कराया जा रहा है 
 वहीं झोपड़ी के पास एक ट्राली पर भूसा लदा हुआ था जो वहीं खड़ी थी ट्राली सहित भूसा जल गया।

आग की लपटें  इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कई सिवान को पार करते हुए बरबसपुर नर्सरी के जंगल तक पहुंच गई जिसे देख ग्रामीण सहम गए और इसकी सूचना लोगो ने वन विभाग को दी।

वन क्षेत्राधिकारी बांकी रेंज पनियरा जगदम्बा पाठक ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुँच गए काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया।