फतेहपुर: पुलिस के ‘ड्रोन हमले’ में अवैध शराब की कई भट्टियां ध्वस्त, माफियाओं में भारी हड़कंप

डीएन संवाददाता

फतेहपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अब ड्रोन की मदद लेनी भी शुरू कर दी गई है। तीन थाना क्षेत्रों में आज भी जोरदार कार्रवाई की गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: अवैध शराब पीने से हुई मौत और कई के गंभीर होने की घटना के बाद से पुलिस और आबकारी विभाग का अवैध शराब के खिलाफ छेड़ा गया अभियान जारी है। अभियान को और ज्यादा सटीक बनाने के लिये पुलिस ने अब अपनी कार्रवाई में ड्रोन कैमरों को भी जोड़ दिया है ताकि शराब की अवैध भट्टियों और माफियाओं की गतिविधियों को ट्रेस करके उन पर शिकंजा कसा जा सके। पुलिस के ‘ड्रोन हमले’ के जरिये आज बड़ी सफलता भी मिली है।   

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ड्रोन कैमरों की मदद से अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए तीन थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ड्रोन की मदद से मिली सही लोकेशन के आधार पर मिलावटी शराब बनाने वाले ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान भारी मात्रा में मिलावटी शराब, केमिकल्स व कई कुंतल लहन के साथा शराब की कई अवैध भट्टिओं को नष्ट कर दिया है। 

पुलिस और आबकारी विभाग के छापेमारी अभियान से अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जनपद से अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जायेगा और इससे जुड़े माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। 

एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि फतेहपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के लिए चलाये गए अभियान के अंतर्गत आज ड्रोन की मदद से अवैध भट्टियों को सर्विलांस किया गया। ड्रोन के माध्यम से सही लोकेशन पता कर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। तीन थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में अवैध शराब व लहन बरामद किया गया है। ड्रोन के माध्यम से पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।










संबंधित समाचार