फतेहपुर में Crime बेलगाम, बर्तन व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत से मचा हड़कंप
फतेहपुर जिले के बिंदकी नगर में एक बर्तन व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के बिंदकी नगर में एक बर्तन व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय वर्मा (40), निवासी मोहल्ला हजरतपुर ठठराही के रूप में हुई है।
पत्नी साधना वर्मा ने बताया कि संजय मंगलवार को ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेड़ा चवईश्वर धाम में बर्तन की दुकान लगाने गए थे। मेले से लौटने के बाद रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दहेज उत्पीड़न का आरोप
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा
बुधवार सुबह परिजनों ने पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोपहर 1 बजे शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
लेखपाल की दबंगई के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का हल्लाबोल, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
व्यापारी की अचानक हुई मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग प्रशासन से जल्द सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।