फतेहपुर में खौफनाक हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर मकान में घुसा, जानिये पूरा अपडेट

फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक कंटेनर अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा। डाइनामाइट न्यूज पर जानिये पूरी घटना

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2025, 1:35 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: खागा कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे के पूर्वी बाईपास पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान में जा घुसा। हादसा बीती रविवार की रात हुआ, जब कंटेनर कानपुर से बाइक लोड कर प्रयागराज जा रहा था।

चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल  

इस हादसे में कंटेनर चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि मकान की बाहरी दीवार गिर गई और एक कमरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को कंटेनर से निकालकर एम्बुलेंस से हरदो सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

दोनों घायलों की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।  

 

क्रेन की मदद से कंटेनर हटाया गया  

पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कंटेनर को हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया। इस हादसे ने हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास सड़क पर रोशनी और संकेतक की कमी के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं।  

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कंटेनर के मालिक व घायलों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

Published :