

खेत में सिंचाई के लिए पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में देखिये वायरल वीडियो
फतेहपुर: सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में खेत में सिंचाई के लिए पानी मांगने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में भी एक बार हड़कंप मच गया। पुलिस ने अब मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
मारपीट का यह मामला रतनसेनपुर मजरे मोहम्मदपुर गौती गाँव का है, जहां खेत में सिचाई को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ पड़े। घटना का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने दोनों तरफ से मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस मामले में सीओ खागा अंशुमान मिश्रा ने बताया की सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के रतनसेनपुर मजरे मोहम्मदपुर गौती गाँव में दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्ष के लोगों को मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया है और समस्त कार्यवाही पूरी कर ली गई है। पुलिस को दोनों पक्षों को पाबंद करने के लिए निर्देशित किया गया है।
No related posts found.