Fatehpur News : घरेलू कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के बलुवापुर गांव में घरेलू कलह और मानसिक तनाव से जूझ रहे 35 वर्षीय कुलदीप ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2025, 7:24 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के बलुवापुर गांव में घरेलू कलह और मानसिक तनाव से जूझ रहे 35 वर्षीय कुलदीप ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार रविवार की देर रात करीब 1 बजे की है, जब परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद थे।  

घटना के बाद मचा कोहराम  
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक की पहचान राजबहादुर के पुत्र कुलदीप के रूप में हुई है। जैसे ही परिवार को घटना की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजन कुलदीप को बचाने की कोशिश में जुटे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।  

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
सूचना मिलते ही खजुहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक लंबे समय से घरेलू कलह और मानसिक तनाव से परेशान था, जिससे आहत होकर उसने यह कठोर कदम उठाया।  

कुलदीप की आत्महत्या ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी तथ्यों को स्पष्ट किया जाएगा।