फतेहपुर: जिला अस्पताल में टार्च की रोशनी में चल रहा है इलाज, अस्पताल प्रशासन ने बताई अपनी बड़ी मजबूरी

यूपी के फतेहपुर में जिला अस्पताल में मरीज टार्च की रोशनी में इलाज कराने को मजबूर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 July 2024, 6:30 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां के जिला अस्पताल की ओपीडी टार्च की रोशनी में चलाने को मजबूर है। हर रोज सैकड़ों मरीज इस अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं, लेकिन बिजली की नियमित कटौती के कारण डॉक्टरों को 3 से 4 घंटे तक टार्च की रोशनी में ही मरीजों का इलाज करना पड़ता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बिजली जाने के बाद जिला अस्पताल में पॉवर बैकअप की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। जिससे मरीजों और डॉक्टरों दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फतेहपुर सदर अस्पताल की इस समस्या ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत को उजागर कर दिया है। इस स्थिति को देखते हुए मरीजों और उनके परिजनों में रोष है।

स्थानीय लोग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते हैं। वहीं जिला अस्पताल प्रशासन की माने तो अस्पताल में 125 केवीए का जनरेटर है लेकिन वह खराब पड़ा हुआ है जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है। जिला अस्पताल अधीक्षक बताया कि 15 दिन पहले जनरेटर खराब हो गया था। जिसकी सूचना आगे भेज दी गई है जल्द ही इस समस्या का समानधान कर दिया जाएगा।

Published : 
  • 5 July 2024, 6:30 PM IST

Advertisement
Advertisement