Accident in Fatehpur: बालू से भरा ट्रैक्टर पलटा, चालक की इलाज के दौरान मौत, जानें पूरी घटना
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में रविवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रारी-चंदापुर लिंक मार्ग पर बालू से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, चंदापुर गढ़ा गांव के रहने वाले हजरत अली (26) बालू लेकर लौट रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर सरौली मोड़ के पास पहुंचा, ओवरलोड होने के कारण वह असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इस हादसे में चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया।
यह भी पढ़ें |
Accident in Fatehpur: बाइक और डंपर के बीच भीषण टक्कर, हादसे में व्यापारी की दर्दनाक मौत
हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और सरकारी एंबुलेंस से हरदो सीएचसी भेज दिया। हालांकि, इलाज के दौरान हजरत अली की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, एक की मौत, एक घायल