फतेहपुर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सात लोग घायल, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2024, 4:41 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के खैदीपुर मजरे सेमरी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में पुलिस चौकी परिसर में मारपीट, बीच-बचाव कराने आए व्यक्ति की मौत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खैदीपुर मजरे सेमरी गांव निवासी अवधेश ने बताया कि उनके गांव के ही विकास व रिंकू शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे। जब उसने दोनों का विरोध किया तो आरोपी विकास व रिंकू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। 

शोर मचाने पर पीड़ित के घर से देशराज, छोटू,  शितलिया, रामकृपाल बीच बचाव करने आए तो आरोपी विकास व रिंकू के पक्ष के लोग पिंटू और चिंता देवी सभी लोग लाठी डंडे लेकर आए और मारपीट की, जिसमें देशराज, छोटू, रामकृपाल, शितलिया देवी को गंभीर चोटें आईं। 

यह भी पढ़ें: दबंगों ने सेना के हवलदार की पत्नी को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वहीं दूसरे पक्ष के पिंटू उर्फ रामप्रकाश पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी खैदीपुर मजरे सेमरी ने बताया कि 25 मार्च दिन सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब उसके गांव के रहने वाले देशराज यादव पुत्र रामविशाल मेरे स्कूल के बगल में पेशाब करते समय बिना कुछ बात गाली गलौज कर रहे थे। 

जब मैंने इसका विरोध किया तो देशराज पुत्र रामविशाल, रामकृपाल पुत्र धर्मपाल, अवधेश पुत्र रामराज, फूलसिंह पुत्र धर्मपाल निवासी गण खैदीपुर ने रामप्रकाश, विकास, रिंकू, चिंता देवी को लाठी डंडों से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। जिसमें चारों लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। 

थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर मेडिकल करा दिया गया है। दोनों पक्षों के साथ से संबंधित कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।

Published : 
  • 26 March 2024, 4:41 PM IST

Advertisement
Advertisement