मिलिए इस इनामी महिला गैंगस्टर से, छात्रों से इस तरह करती थी ठगी, अब हुई गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिला करवाने के नाम पर विद्यार्थियों से करोड़ों रुपए की कथित ठगी करने के मामले में फरार 25 हजार रुपए की इनामी महिला गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिला करवाने के नाम पर विद्यार्थियों से करोड़ों रुपए की कथित ठगी करने के मामले में फरार 25 हजार रुपए की इनामी महिला गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर -63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि छात्र-छात्राओं से संपर्क करके उन्हें एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी करने वाली वैशाली पाल को पुलिस ने बीती रात को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस पहले ही उसके 11 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस का कहना है कि ये लोग सेक्टर 63 में कैरियर जंक्शन के नाम से कार्यालय खोलकर छात्र- छात्राओं को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं।

मान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चंद्रशेखर पाठक ने 21 दिसंबर वर्ष 2022 को मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपियों ने उनकी बेटी का मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर लाखों की ठगी की थी।

पुलिस का कहना है कि इस गैंग के लोगों के खिलाफ 24 मार्च को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें नीरज कुमार सिंह उर्फ अजय अरुण उर्फ हरेंद्र सिंह उर्फ उत्कर्ष, अभिषेक आनंद, निखिल, गौरव, विकास, राकेश, अनवर, मनीष, धीरेंद्र ,मोहम्मद जुबेर, तस्कीन अहमद, रितिक सिंह तथा वैशाली पाल सहित 12 लोगों पर ‘गैंगस्टर एक्ट’लगाया गया।










संबंधित समाचार