फतेहपुर के इस गांव में चोरों का आतंक, लाखों का माल चोरी; जानें पूरा मामला

फतेहपुर के धाता क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बढ़ते चोरी के मामलों ने यहां के लोगों की नींद उड़ा रखी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2025, 12:31 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद जिले के धाता थाना क्षेत्र के अटेलवा करिकन गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब चोरों ने गांव निवासी रमाशंकर तिवारी के सूने घर को निशाना बनाया। रमाशंकर तिवारी अपने परिवार के साथ चित्रकूट में कामतानाथ बाबा के दर्शन के लिए धार्मिक यात्रा पर गए थे। घर पर ताला लगा था, लेकिन दर्शन के बाद जब वह वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए। घर का मुख्य दरवाजा खुला था और अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,रमाशंकर तिवारी ने घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी खुली थी और उसमें रखे कीमती जेवर और नकदी गायब थी। अनुमान के मुताबिक चोरों ने करीब  5 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली, जिसमें सोने-चांदी के जेवर और नकदी शामिल है। रमाशंकर तिवारी ने बताया कि उनके बेटे और बहू अलग-अलग रहते हैं। ऐसे में घर में सिर्फ वह और उसकी पत्नी ही रहते थे। परिवार के अन्य सदस्य बाहर थे, इसलिए चोरी का सही आकलन सभी के आने के बाद ही हो सकेगा। इस घटना से पीड़ित परिवार बुरी तरह से डरा हुआ है।

पुलिस जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

घटना की सूचना मिलते ही  थाना प्रभारी आलोक पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को घर के दरवाजे और कुंडी पर किसी तरह की तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले। यहां तक कि घर के अंदर कोई ताला भी टूटा हुआ नहीं मिला। इससे पुलिस को शक है कि इस घटना को परिवार के किसी जानकार ने ही अंजाम दिया है, जिसे घर की गतिविधियों और संपत्ति के बारे में जानकारी थी।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने दावा किया कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

गांव में दहशत का माहौल

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर चोरों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो भविष्य में ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।