Fatehpur News: भैंस-बकरी चोरी के आतंक से दहशत में लोग, दो दिनों में कई मवेशी चोरी

फतेहपुर के एक जिसे में लगातार हो रही पशु चोरी से ग्रामीण दहशत में हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 23 March 2025, 7:52 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में लगातार हो रही पशु चोरी से ग्रामीण दहशत में हैं। बीती 22 और 23 मार्च की रात को हरदासपुर सानी मजरे धनकामई गांव में मवेशी चोरी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं।

पहले दिन तीन बकरियां और एक बकरा चोरी

22 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने पवन कुमार (पुत्र स्व. राजाराम चौकीदार) का एक बकरा और पड़ोसी धर्मेंद्र कुमार (पुत्र पंचम लाल) की तीन बकरियां कोठरी से चुरा लीं।

दूसरी रात दूध देने वाली भैंस चोरी

23 मार्च की रात उसी मोहल्ले में चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दिया। इस बार रोहित लाल (पुत्र रामलाल) की भैंस को खोलकर चोर ले गए, जबकि भैंस का बच्चा वहीं छोड़ दिया। यह भैंस अभी हाल ही में बच्चा देने के बाद दूध देने लगी थी।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन लगातार दो रातों में हुई चोरी से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।