फतेहपुर में चिकनपॉक्स रोकने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिये छात्रों को दी गई ये खास औषधि
फतेहपुर में चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में 230 छात्रों और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को होम्योपैथिक औषधि प्रदान की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के कम्पोजिट विद्यालय बकन्धा में चिकनपॉक्स के संक्रमण से प्रभावित बच्चों को राहत देने के लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आरोग्य भारती और डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे चेयरमैन और आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने विद्यालय के 230 छात्रों और आंगनबाड़ी केंद्र के 22 बच्चों को मिलाकर कुल 252 बच्चों को होम्योपैथिक औषधि प्रदान की।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में चोरी की बड़ी घटना, लोगों में दहशत
डॉक्टरों ने बताया कि यह औषधि चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है।
बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
इस अवसर पर डॉ. अनुराग ने बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया और जिन बच्चों को चिकनपॉक्स के लक्षण थे, उन्हें घर पर रहकर आराम करने और विद्यालय न आने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि चिकनपॉक्स एक संक्रमणीय रोग है, जिसे सावधानी और उचित देखभाल से रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Mosque: फतेहपुर में मस्जिद ध्वस्तीकरण पर प्रशासन ने कही ये बड़ी बातें
शिक्षकों और सहयोगियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शैलजा गुप्ता, शिक्षिकाएं रीता त्रिपाठी, कंचन शर्मा, वंदना पटेल, अलका गौतम, प्रेरणा मिश्रा और सीमा विश्वकर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगियों के रूप में अभिनव श्रीवास्तव और चैतन्य कुमार (संयोजक, दिव्यांग प्रकोष्ठ, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी) भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। स्वच्छता और रोग से बचाव के प्रति बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करना ऐसे संक्रमणीय रोगों को रोकने में मददगार साबित हो सकता है।