फतेहपुर: एसपी ने सैनिक सम्मेलन और मासिक अपराध गोष्ठी का किया आयोजन.. पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
फतेहपुर जनपद की पुलिस लाइन सभागार में एसपी राहुल राज ने सैनिक सम्मेलन और मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को बांटे प्रशस्ति पत्र। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
फतेहपुर: पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक राहुल राज की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन और मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पूजा यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज श्रीपाल यादव , क्षेत्राधिकारी नगर कपिल देव मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बिंदकी अभिषेक तिवारी , क्षेत्राधिकारी खागा/थरियाओं रामप्रकाश, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक तथा सभी शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: यूपी: फतेहपुर में 5 सिपाहियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट
सैनिक सम्मेलन में अध्यक्ष राहुल राज ने पिछले माह में हुए सैनिक सम्मेलन में बताई गई समस्याओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। साथ ही कर्मचारियों और सैनिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और सभी थाना/शाखा/चौकी प्रभारियों को कर्मचारियों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आदेश दिए।
सम्मेलन उपरान्त समस्त थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। मासिक अपराध गोष्ठी में थाना/शाखा प्रभारियों को अपराधों पर रोक लगाने के लिए कुल 14 दिशा निर्देश जारी किए गए जिनमें चोरी-डकैती, पशु-तस्करी पर रोकथाम से लेकर महिलाओं के प्रति अपराध से संबंधित दिशा निर्देश शामिल हैं।
सराहनीय कार्य करने वाले सैनिकों को मिले प्रशस्ति पत्र
सैनिक सम्मेलन में कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा से पालन करने के लिए कहा गया। सराहनीय कार्य करने वाले सैनिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गएं। उपनिरीक्षक विवेक कुमार, उपनिरीक्षक कृष्ण स्वरूप, उपनिरीक्षक मलखान सिंह, उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह समेत आरक्षी अतुल त्रिपाठी, आरक्षी स्वदेश कुमार, आरक्षी शिवेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।