फतेहपुर: ये घिनौना काम करके ट्रक चालक फरार, तलाश तेज

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया
इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया


फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार सेवानिवृत्त फौजी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।  

गंभीर रूप से घायल फौजी कानपुर रेफर  

घायल फौजी की पहचान 36 वर्षीय दिनेश कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। वह ग्राम बडौरी, थाना कल्यानपुर के निवासी हैं। दुर्घटना के समय वह टोल प्लाजा से अपने गांव लौट रहे थे। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।  

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: ग्राम प्रधान पर हमला, पंचायत सहायक और परिजनों पर हमला, जानिये पूरी घटना

रीजेंसी अस्पताल में जारी है इलाज  

घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार, फिलहाल उनका इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है।  

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार और सुरक्षा इंतजामों की कमी पर नाराजगी जताई है।  

यह भी पढ़ें | Accident in Fatehpur: तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, मजदूर की मौत, जानिये पूरा अपडेट

यह हादसा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।










संबंधित समाचार