फतेहपुर: मौलाना फिरोज आलम के जुलूस में भड़काऊ नारेबाजी, 2 दर्जन हिरासत में

डीएन संवाददाता

तीन साल से जेल में बंद मौलाना फिरोज आलम को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा किया गया। बाहर आते ही उनके सैकड़ों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौलाना फिरोज आलम जेल से रिहा
मौलाना फिरोज आलम जेल से रिहा


फतेहपुर: जनपद में तीन साल से जेल में बंद मौलाना फिरोज आलम को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा किया गया। बाहर आते ही उनके सैकड़ों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और जुलूस निकाला। इस दौरान गाजीपुर कस्बे में जुलूस के दौरान भड़काऊ नारेबाजी हुई, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

जेल से बाहर आने के बाद निकला जुलूस

मौलाना फिरोज आलम, जो गाजीपुर थाना क्षेत्र के मदरसे में पढ़ाते थे, पर तीन साल पहले धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था। जेल से रिहा होने के बाद उनके समर्थकों ने जुलूस निकाला। कस्बे में पहुंचने पर भीड़ में शामिल कुछ युवाओं और महिलाओं ने "नारे तकबीर, अल्लाह हू अकबर" के नारे लगाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान मौलाना ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि लड़ाई जारी रहेगी।" इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: जमीन की नाप के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे

भड़काऊ नारेबाजी के बाद तनाव

जुलूस के दौरान भड़काऊ नारेबाजी का हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध किया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और 19 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि मुख्य आरोपी मौलाना फिरोज आलम समेत कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर आईपीसी की कई धाराओं और धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

मुख्य आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: घर में घुसकर महिला से बदसलूकी, मारपीट में परिवार के कई सदस्य घायल

मौलाना फिरोज आलम पर पहले से ही गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हैं, जिनमें धारा 189 (2), 299, 302, 420, 467, 468, 471, 120बी और धर्म परिवर्तन अधिनियम की धाराएं शामिल हैं।

घटना के बाद गाजीपुर कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार