Fatehpur News: ऑपरेशन लंगड़ा के तहत 25000 का इनामी गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 25000 के इनामी वांछित गैंगेस्टर और अंतर्जनपदीय शातिर हिस्ट्रीशीटर सैफुल्ला को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

वांछित गैंगेस्टर सैफुल्ला हुआ गिरफ्तार
वांछित गैंगेस्टर सैफुल्ला हुआ गिरफ्तार


फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना (Ghazipur Police Station) क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहां 25000 रुपये का इनामी वांछित गैंगेस्टर और अंतर्जनपदीय शातिर हिस्ट्रीशीटर सैफुल्ला को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। सैफुल्ला पर फतेहपुर जिले के विभिन्न थानों में 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस और एसओजी टीम इन्द्रो पुलिया (Indro Puliya) से असोथर जाने वाली नहर पटरी के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने की कोशिश में फिसलकर गिर पड़ा। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर फाइरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सैफुल्ला घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गैंगस्टर से ये सामान हुआ बरामद
सैफुल्ला (Saifulla) थाना सुल्तानपुर घोष का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और एक पंजीकृत गैंग का सदस्य है। उसके पास से एक तमंचा, 315 बोर के दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और 200 रुपये बरामद हुए हैं। 

गिरफ्तारी में किसने निभाई अहम भूमिका?
सैफुल्ला के खिलाफ दर्ज प्रमुख मामलों में धारा 379, 411, 467, 468, 3/25 आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी से जिले में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगने की उम्मीद है। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में थाना गाजीपुर के थानाध्यक्ष विनोद मिश्र (Vinod Mishra) के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक सावन पटेल, उपनिरीक्षक रामकृपाल, कांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल विवेक कुमार गुप्ता शामिल थे। एसओजी टीम की ओर से निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, शैलेन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल विपिन मिश्रा और अतुल त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 










संबंधित समाचार