Site icon Hindi Dynamite News

दुष्कर्म मामले में फतेहपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दुष्कर्म मामले में फतेहपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी रूपचंद मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लखनऊ बाईपास चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  आरोपी रूपचंद मौर्य पुत्र सुंदरलाल निवासी ग्राम मखदूमपुर जरार, थाना हुसैनगंज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) के तहत दुष्कर्म का मुकदमा कोतवाली नगर थाने में दर्ज है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एक अन्य मुकदमा भी दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि यह गिरफ्तारी आरोपी के काफी समय तक फरार रहने के बाद हुई है।

अपराधियों के खिलाफ अभियान

इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर उमेश चंद्र, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेज दिया है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस का मनोबल ऊंचा है, साथ ही अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर जनता में भी सकारात्मक संदेश गया है।

Exit mobile version