Fatehpur: फतेहपुर पुलिस की इस कामयाबी से खिल उठे लोगों के चेहरे, जानिए क्या है पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर पुलिस ने ऐसा क्या कर दिया कि लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिए कि पुलिस ने क्या किया

एस पी ने सौंपा लोगों को फोन
एस पी ने सौंपा लोगों को फोन


फतेहपुर: पुलिस ने खोए हुए 140 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सर्विलांस सेल और थानों की पुलिस टीम ने मिलकर इलेक्ट्रॉनिक ट्रेसिंग के माध्यम से इन मोबाइलों को बरामद किया।  

बरामद मोबाइलों की कीमत 36 लाख रुपये

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस द्वारा बरामद किए गए सभी मोबाइल मल्टीमीडिया सेट हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है। यह बरामदगी जनपद फतेहपुर और आसपास के जिलों से की गई।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, गौकशी की साजिश को किया नाकाम, जानिए पूरा मामला

रिजर्व पुलिस लाइन में सौंपे गए मोबाइल  

आज 4 मार्च 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया।  

पुलिस टीम की अहम भूमिका

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में चोरी की बड़ी घटना, लोगों में दहशत

गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी में फतेहपुर जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों, पुलिसकर्मियों और सर्विलांस सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अभियान के तहत थाना बिंदकी के कांस्टेबल धर्मेन्द्र लौधी ने सबसे अधिक 40 मोबाइल फोन बरामद किए, जबकि थाना बकेवर के कांस्टेबल अतेन्द्र सिंह ने 17 मोबाइल खोज निकाले। इसके अलावा, सर्विलांस सेल प्रभारी तारा सिंह पटेल और उनकी टीम ने आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए कई मोबाइल फोन ट्रेस कर उनकी बरामदगी में अहम योगदान दिया। 

इस अभियान से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोगों ने इस पहल की सराहना की है।










संबंधित समाचार