फतेहपुर: पैसे के लेनदेन को लेकर चले लाठी डंडे, 2 घायल, एक की हालत गंभीर

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में पैसे के लेनदेन में रविवार शाम 7 बजे दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। जिसमे एक पक्ष से एक बुजुर्ग महिला और युवती घायल हो गई है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए
दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए


फतेहपुर: जिले के नगर पंचायत असोथर (Nagar Panchayat Asother) वार्ड नंबर 2 में पैसे के लेन देन (Money transaction) को लेकर रविवार शाम 7 बजे दो पक्षों (Two Party) में जमकर लाठी डंडे (Fight with sticks) चले। जिसमे एक पक्ष से एक बुजुर्ग महिला और युवती घायल (Injured) हो गई है।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग महिला को पीएचसी के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट
असोथर नगर पंचायत की निवासी देशराज की पत्नी माधुरी ने तीन चार साल पूर्व के खाते से ननकी देवी ने आवास दिलाने के नाम से 15 हजार रूपए लिए थे। जिसको लेकर रविवार देर शाम सात बजे के करीब पैसे मांगने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सात लोग घायल, जानिए पूरा मामला

पैसे को लेकर कहासुनी होते हुए अखिलेश पुत्र रामसजीवन, पत्नी ननकी व उसकी बेटी ने बुजुर्ग महिला के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। शोर मचाने पर बचाने आए महिला की पुत्री नेहा और बेटा राजेश आए। जिसमें ताबड़तोड़ वार करते हुए अखिलेश ने माधुरी और नेहा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमे बुजुर्ग महिला माधुरी व उसकी बेटी नेहा 20 वर्ष घायल हो गई।

घायलों को आनन-फानन में परिजनों ने पीएचसी असोथर में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए बुजुर्ग महिला को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। 

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि पैसे के लेनदेन में विवाद हुआ है। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार