फतेहपुर: स्कूली बच्चों से भरा टैंपो अनियंत्रित होकर पलटा, एक मासूम की मौत, 3 घायल

डीएन संवाददाता

इंसानी लापरवाही के कारण सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के अशोथर थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरा एक टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिस कारण मौके पर ही एक बच्ची की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पूरी खबर..

सड़क हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन
सड़क हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन


फतेहपुर: अशोथर थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरा एक टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक मासूम लड़की की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।  

इस हादसे में मृतक छात्रा काजल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, उसके परिजनों का बुरा हाल है। 

अशोथर थाना प्रभारी कमलेश कुमार पाल ने बताया कि आज सुबह क़रीब 8:30 बजे मीरपुर के पास टैम्पो का अगला पहिया निकल गया, जिस कारण टैंपो पलट गया। टैंपो सवार छात्रा काजल (10) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि सुधीर, कुलदीप और रितेश तीन छात्र घायल हो गए। घायलों को इलाज़ के लिए एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

सभी छात्र पंडित रामगोविंद शुक्ल धर्म शिक्षा निकेतन बहरामपुर में पढ़ते थे। 
 










संबंधित समाचार