फतेहपुर: डॉ. अंबेडकर की जयंती पर जगह-जगह शानदार कार्यक्रम, कहीं कटा केक तो कहीं लगा भंडार

यूपी के फतेहपुर जनपद में देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 April 2024, 5:02 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को पूरे उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई है। इस अवसर पर नगर पंचायत असोथर में कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम भी हो रहे हैं। 

बाबासाहब के अनुयायी उनकी तस्वीर, प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। कहीं-कहीं केक काटकर बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है।

बाबासाहब की जयंती पर रविवार को नगर पंचायत के मिश्रा टोला में भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह अपने असोथर सेक्टर अध्यक्ष विवेक मिश्रा की टीम सहित पहुंचकर बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। 

इसी तरह नगर पंचायत के किलापर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पूर्व प्रधान और अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के जोन प्रभारी रमेश चंद्र पासवान की अगुवाई में पूरी टीम के साथ माल्यार्पण कर जयंती मनाई।

साथ ही देर रात तक भंडारे का नगरवासी समेत क्षेत्र वासियों ने प्रसाद चख, कीर्तन का आनंद लिया। 

असोथर मंडल के घाटमपुर ग्रामसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जयंती के अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता महेश सिंह गौतम के नेतृत्व में आयोजित जयंती समारोह कार्यक्रम में ग्रामीणों समेत क्षेत्रवासियों की सहभागिता रही।

इसी तरह क्षेत्र के बिलारीमऊ, घनघौल, सेमरी, कुसुंभी, जमलामऊ, बेरूई आदि गांवों में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।

इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष फूलचंद्र वर्मा, कामता प्रसाद, जयदेव सिंह गौतम, राघवेंद्र सिंह, शिव प्रताप सिंह, विहान सिंह गौर, सोनू वर्मा, मनोज पासवान, चंद्रभान पासवान, आशुतोष विश्वकर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम महेश निषाद, साहिल आर्य समेत अनेक नेता व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Published : 
  • 14 April 2024, 5:02 PM IST

Advertisement
Advertisement