Fatehpur News: फतेहपुर में बड़ी सेंधमारी, शादी वाले घर से लाखों के जेवर ले उड़े चोर

यूपी के फतेहपुर में एक घर से चोर लाखों के जेवर व 15 हजार रुपये नकद चुराकर ले गए। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 1 July 2024, 7:53 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के एक घर में चोरी का मामला सामने आा है। बताया जा रहा है कि चोर एक घर से लगभग 5 लाख के जेवरात और नकदी लेकर भाग गए। पीड़ित जब घर पहुंचा तो उसने सामान बिखरा देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूरा मामला धाता थाना क्षेत्र के देवरार गांव का है। यहां संजय कुमार पाठक के खाली मकान की दीवार पर सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुसकर अलमारी में रखे नकदी व जेवर की चोरी कर ली।

पीड़ित जब घर पहुंचा तो घर के अंदर सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए।  पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

पीड़ित संजय कुमार पाठक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेरी पत्नी व बहन के रखे करीब 5 लाख की कीमत के जेवर व 15 हजार रुपये नकद घर की दीवार तोड़कर अज्ञात चोर ले गए। इस दौरान चोर एक सूटकेस भी ले गए। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की जांच के लिए चौकी प्रभारी मौके पर गए थे। पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

Published : 
  • 1 July 2024, 7:53 PM IST

Advertisement
Advertisement