फतेहपुर: खेलने गया था मां का 12 वर्षीय बेटा, कुछ देर बाद मिली मौत की खबर

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में बाहर खेलने गए बच्चे का इंतजार कर रही मां को मिली बच्चे की मौत की खबर। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तालाब में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
तालाब में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत


फतेहपुर: गांव सातों धरमपुर में तालाब में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्चे के माता-पिता अपनी घर पर काम कर रहे थे। उसी समय उनका बच्चा गांव किनारे बने तालाब में दोस्तों संग जाकर नहाने लगा जो गहरे पानी में डूब गया और फिर जिंदा वापस नहीं आया। हादसे की खबर सुनकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से मां-बेटे की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सातों धरमपुर गांव के तालाब में यह हादसा दोपहर के समय का बताया जा रहा है। किसान मुन्ना अपनी पत्नी इत्यादि के साथ घर पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा तालाब के गहरे पानी में जाने के बाद वह डूब गया। तालाब में नहाने गए बच्चों की आवाज सुन कर पास में खेत में काम कर रही महिलाओं ने तालाब में कूदकर बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर रास्ते से निकल रहे राहगीरों को आवाज लगाई। जिसपर राहगीरों ने तालाब में कूदकर बच्चे को निकाला जाता तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: सड़क हादसे में युवक की मौत का सदमा..दादी की मौत, मां को हॉर्ट अटैक

 परिजनों को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और आनन फानन में निजी वाहन से निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।










संबंधित समाचार