फतेहपुर: वेतन न मिलने से लक्ष्मी कॉटन मिल के श्रमिकों की भूख हड़ताल जारी, एक मजदूर की हालत गम्भीर
पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने से नाराज लक्ष्मी कॉटन मिल के मजदूरों की भूख हड़ताल जारी है। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं, तब तक वे भूख हड़ताल में बैठे रहेंगे। पूरी खबर..
फतेहपुर: जिले में स्थित लक्ष्मी कॉटन मील के मजदूर अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मजदूरों का कहना है कि उनको पिछले कई महीनों से न तो वेतन मिला है और न ही पीएफ व एरियर मिला है।
मामले की सुनवाई न होने से मिल मजदूरों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है और मांगे पूरी न होने तक उन्होंने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है।
मजदूरों की समस्या को देखते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने श्रमिकों की मीटिंग फैक्ट्री मालिक एमपी अग्रवाल से भी कराई थी। बैठक में वादा किया गया था कि जो भी मांगे हैं, उनको 10 जुलाई तक पूरा कर दिया जाएग।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: हड़ताली आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने अनूठे तरीके से बयां किया दर्द
लेकिन 10 जुलाई बीत जाने के बाद भी श्रमिकों की मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद श्रमिकों 13 जुलाई से फैक्ट्री परिसर में ही भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। मजदूरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते फैक्ट्री के मजदूर प्रदीप कुमार शुक्ला ने कहा कि वह इस फैक्ट्री में 7 साल से लगातार काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: प्रशासन के बुलडोजर से सहमे लोग खुद हटा रहे अतिक्रमण, मजदूरों के बढ़े भाव
फैक्ट्री मालिक एमपी अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए शुक्ला ने कहा कि फैक्ट्री का मालिक हम गरीबों का पैसा नहीं दे रहा है। दूसरी ओर सूत्रों की माने तो फैक्ट्री मालिक एमपी अग्रवाल के ऊपर 4000 करोड़ सरकारी रूपये बकाया है।