फतेहपुर में करोड़ों का अवैध गांजा बरामद, पुलिस ने ऐसे किया तस्करों को गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में महाकुंभ को देखते हुए चल रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार


फतेहपुर: जनपद में महाकुंभ को देखते हुए चल रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने हाइवे पर एक ट्रक से 3 करोड़ 25 लाख रुपए कीमत का अवैध गांजा बरामद किया और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

खागा कोतवाली क्षेत्र के गौरेया गांव के पास माता मंदिर के निकट, कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्र और एनटीएफ प्रभारी रमेश राम की टीम ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका। चालक और खलासी के भागने की कोशिश करने पर उन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: अधिवक्ता के घर हुई चोरी में पुलिस ने दो चोर किए गिरफ्तार, सामान बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा के अनुसार, ट्रक की तलाशी में भूसी के बीच छिपाकर रखी 26 बोरियों में 154 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 770 कुंतल है। पकड़े गए आरोपियों में पंजाब निवासी रचपाल सिंह (42) और सोनू (32) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि ट्रक मालिक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर वे गांजा हरियाणा ले जा रहे थे और प्रति चक्कर उन्हें 50 हजार रुपए मिलते थे।

पुलिस ने गांजे के साथ 60 लाख रुपए कीमत का ट्रक (नंबर RJ 14 GR 53565) भी जब्त किया है। कुल बरामदगी की कीमत 4 करोड़ 45 लाख रुपए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: शराब के नशे में मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार










संबंधित समाचार