फतेहपुर में पौली प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत, किक्रेट प्रेमियों में दिखा उत्साह

फतेहपुर जिले के खागा तहसील स्थित पौली गांव में पौली प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2025, 3:31 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के खागा तहसील स्थित पौली गांव में पौली प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन किशनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खुद बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की।  

खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों में उत्साह 
कार्यक्रम में ग्राउंड मैनेजर लाला मिर्जा ने सभी आगंतुकों और स्थानीय लोगों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।  

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें पूर्व प्रधान पौली अब्दुल कयूम, मनीष कुमार, मोहम्मद हासिम, इंजीनियर अजीम अहमद सिद्दीकी, कमेटी अध्यक्ष नसीम अहमद और कोषाध्यक्ष मोहम्मद अखमल प्रमुख थे।  

क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर युवाओं में जोश
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और ग्रामीण क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा देना है। आयोजन समिति ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन मैच देखने को मिलेंगे।