फतेहपुर: गलत इंजेक्शन लगने से हुई बच्ची की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को किया सील, जानें पूरा अपडेट

यूपी के फतेहपुर में एक 9 साल की बच्ची की मौत डॉक्टर की लापरवाही के चलते हो गई। जिसके बाद बच्ची के पिता की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 July 2024, 4:55 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती गांव के रहने वाले अली हसन पुत्र अब्दुल मजीद ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि बच्ची की तबीयत खराब होने पर क्लीनिक में लेकर गया था। जहां पर गलत इंजेक्शन लगाने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई व बाद में उसकी मौत हो गई।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी 9 साल की बच्ची आतिका बानो की तबीयत बिगड़ने पर गांव के डॉक्टर सोनू के क्लीनिक पर 27 मई के दिन इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।क्लीनिक में डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाने लगा दिया।जिससे बेटी की हालत गंभीर होने पर खागा हरदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। 

बच्ची की मौत के बाद पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग में दी। शिकायत मिलने के बाद करने के बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया। पीड़ित ने कहा कि बेटी का पोस्टमॉर्टम तक नहीं कराया गया और बीती 28 जुलाई के दिन डॉक्टर ने सील मुहर को तोड़कर सारा सामान निकाल लिया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण डॉक्टर ने सील तोड़कर सामान निकला है। जिसके ऊपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

Published : 
  • 31 July 2024, 4:55 PM IST

Advertisement
Advertisement