Police Action in Fatehpur: सरे बाजार में खतरनाक स्टंटबाजी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में बाइक स्टंट बाजी करने वालों की शामत आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने रीलबाज़ों को किया गिरफ़्तार
पुलिस ने रीलबाज़ों को किया गिरफ़्तार


फतेहपुर: जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में बाइक स्टंट कर सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में चार युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई में इन युवकों को महाखेड़ा से एराया मसायक मोड़ के पास पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार चार युवक खतरनाक स्टंट करते हुए बाजार में नजर आए। पुलिस को देखते ही चारों भागने लगे, लेकिन 500 मीटर के भीतर ही पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: होमवर्क न करने पर प्रिंसिपल ने छात्रा की बेरहमी से की पिटाई

बिना कागजात की बाइकें सीज 
गिरफ्तार युवकों की पहचान बबलू सिंह (27), लायक सिंह (24), धर्मेंद्र सिंह (24) और रमेश (21) के रूप में हुई। जब पुलिस ने बाइक के कागजात मांगे, तो कोई भी युवक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने बजाज पल्सर और अपाचे समेत तीनों बाइक एमवी एक्ट के तहत सीज कर दी।  

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दूसरों की जान जोखिम में डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बार एसोसिएशन के चुनाव में खददरधारियों ने पहना अधिवक्ताओं का चोला

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना में एक बाइक सीज कर दो युवकों पर कार्रवाई की गई थी।










संबंधित समाचार