

फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव में दो सगे भाइयों के घरों में भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो सगे भाइयों के घरों में आग लग गई। दोनों परिवारों का दावा है कि इस हादसे में उनको बड़ा नुकसान हो गया।
सुबह अचानक लगी आग, दोनों घर जलकर राख
जानकारी के मुताबिक, रमेश और महेश कुमार दो सगे भाई है। दोनों एक फैक्ट्री में काम करते हैं, उनके घरों में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। पहले रमेश के घर में आग लगी, जो तेजी से महेश के घर तक पहुंच गई।
आग की लपटें उठती देख गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
जेवरात और घरेलू सामान जलकर राख
पीड़ित परिवार की सदस्य रामसखी का दावा है कि इस घटना में करीब 10 लाख रुपये के जेवरात और 5 लाख रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त दोनों घरों में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना प्रभारी के अनुसार, जांच में यह साफ हुआ कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।