Fatehpur News: फतेहपुर में स्कूल के रास्ते में ये क्या हुआ? ग्रामीणों में भारी आक्रोश

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के मलवा विकास खंड स्थित जैनपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्रामीणों ने की शिकायत


फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के मलवा विकास खंड स्थित जैनपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी पवन मीना और विधायक राजेंद्र पटेल से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई।  

ग्रामीणों का आरोप है कि एक व्यक्ति ने जबरन विद्यालय के रास्ते को बाधित कर दिया है, जिससे छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह अतिक्रमण बच्चों की शिक्षा में बाधा उत्पन्न कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।  

सीडीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में आधी रात को दबंगों का तांडव, क्षेत्र में दहशत और तनाव

ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पवन मीना ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिठाई लाल कुशवाहा, पूर्व प्रधान छत्रपाल पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।  

ग्रामीणों की मांग

इस मौके पर शिवचंद्र, ममता देवी, मीरा देवी, सूरज, रामकरण, राजकुमारी, आशा देवी, भानुमति देवी, अनीता देवी, केवल पति पार्वती देवी, निरंजन, गुड्डी देवी, चंद्रपाल समेत कई ग्रामीण प्रशासन से अवैध कब्जा हटाने की मांग कर रहे थे।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में किसान के घर रात के अंधेरे में बरपा कहर, जानिये ये दर्दनाक घटना

ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही रास्ते को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कितनी जल्दी और प्रभावी कार्रवाई करता है।










संबंधित समाचार