Road Accident in Fatehpur: दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, एक की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 12 March 2025, 1:04 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: किशनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा अमनी गांव में स्थित मेला मैदान के पास हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब कैलाश गुप्ता फतेहस्वर मंदिर से विजयीपुर चौराहे की ओर जा रहे थे और सचिन खागा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई। जिसके बाद शाहीपुर गांव निवासी कैलाश गुप्ता (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सरौली गांव के 26 वर्षीय सचिन को गंभीर चोटें आईं हैं।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैलाश गुप्ता को निजी वाहन से और सचिन को एंबुलेंस से हरदो सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सचिन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

चौकी प्रभारी धनंजय कुमार सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 12 March 2025, 1:04 PM IST

Advertisement
Advertisement