आबकारी दुकानों के आवंटन की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न, जानिये कितनी दुकानों के लिए हुआ चयन

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2025-26 के लिए आबकारी नीति के तहत फतेहपुर जिले में शराब और बीयर की दुकानों के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 March 2025, 7:34 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2025-26 के लिए आबकारी नीति के तहत फतेहपुर जिले में शराब और बीयर की दुकानों के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह लॉटरी गुरुवार 06 मार्च को राज्य स्तर पर आयोजित की गई।

314 दुकानों के लिए हुआ सफल आवंटन

जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार, जिले में देसी शराब की कुल 314 दुकानें हैं, कंपोजिट शॉप की 100, एक मॉडल शॉप की और 28 भांग की दुकानें शामिल हैं। इनमें 317 के लिए कुल 2526 आवेदन प्राप्त हुए, 100 पर 2409 आवेदन, मॉडल शॉप के लिए 01 पर 10 आवेदन और 27 दुकानों पर 163 आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त हुए। एक दुकान को विवाद के कारण नहीं दिया जा सका।

उच्च न्यायालय के आदेशानुसार हुआ आवंटन

इस प्रक्रिया को उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार पारदर्शी तरीके से संपन्न किया गया। हाईकोर्ट के आदेश के तहत निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की गई।

ई-लॉटरी प्रक्रिया में रहे अधिकारी उपस्थित

जिला आबकारी रॉबिन आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Published : 
  • 6 March 2025, 7:34 PM IST