फतेहपुर: सुजानपुर में जर्जर हाई टेंशन लाइन बनी जानलेवा

फतेहपुर जिले के ब्लाॅक बहुआ अंतर्गत ग्राम सुजानपुर में प्राइमरी स्कूल और घरों के ऊपर से गुजरी जर्जर हाईटेंशन लाइन हादसों को दावत दे रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 December 2024, 3:29 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के ब्लाॅक बहुआ अंतर्गत ग्राम सुजानपुर में प्राइमरी स्कूल और घरों के ऊपर से गुजरी जर्जर हाईटेंशन लाइन जीवन को खतरा बना हुआ है। इसको हटाने के लिए बिजली विभाग, शासन एवं प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। महीने भर के अंदर गाँव में बिजली के जर्जर तार तीन बार टूर कर गिर चुके हैं।

इसी समस्या को लेकर कुछ दिन पूर्व गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा एसई दफ्तर का घेराव कर सभी जिम्मेदार अधिकारियों  को अवगत भी कराया गया था परन्तु स्थिति आज भी वैसी की वैसी ही बनी हुई है। विद्यालय जाने में बच्चे डर रहे हैं क्योंकि स्कूल में प्रवेश करते ही मंडराने लगता है यहाँ खतरा ,गेट के ऊपर से गुजरे जर्जर तार बगल में लगा ट्रांसफार्मर लेकिन जिम्मेदारों को बच्चों की सुरक्षा की कोई भी फिक्र नही  है।

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष व  ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने कहा कि शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। अगर कोई अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।  

हाल ही में तार टूट कर गिरने पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी एसडीओ और बहुआ पावर हाउस के जेई, स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल एवं ग्राम वासी के संज्ञान होने के बाद भी नहीं हुई अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

एस ई का आश्वासन भी खोखला साबित हुआ जिस पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा ग्रामीणों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन की तैयारी तेज हुई है |

Published : 
  • 2 December 2024, 3:29 PM IST

Advertisement
Advertisement