फतेहपुर: युवक पर जानलेवा हमला, सभासद समेत तीन पर केस, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में हाजी रजा के समर्थकों ने भाजपा नेता के साथ मारपीट के मामले के गवाह अमित यादव के साथ मारपीट की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 April 2024, 3:37 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के पीलू तले चौराहे के समीप हाजी रजा के समर्थकों  ने भाजपा नेता के साथ मारपीट के मामले के गवाह अमित यादव को बांधकर जमकर मारपीट कर मरणासन कर दिया। जिससे अमित यादव पर गंभीर चोटें आयी। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: मालदीव की संसद में आपस में भिड़े सांसद, वोटिंग के दौरान जमकर हुई मारपीट 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला सदर कोतवाली इलाके का है।

घायल अमित यादव के भाई ने बताया कि भाई अमित यादव पूर्व चेयरमैन हाजी रजा के खिलाफ दर्ज कुछ आपराधिक मामलो में गवाह है। उन्होंने सदर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर भोले नवाब और राहत पुत्र रज्जन सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दो नामजद सहित 1 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है ।

यह भी पढ़ें: राहत फतेह अली खान का मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार गैंगेस्टर के अपराधी हाजी रजा के समर्थकों ने 16 अप्रैल को गवाह अमित  यादव पर  पीलू तले चौराहा में घेर कर जानलेवा हमला किया और फरार हो गए। हमले में  अमित  यादव गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हाजी रजा पूर्व सदर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन का पुत्र है। कुछ माह  पूर्व हाजी रजा को जिला प्रशासन ने जिला बदर किया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Published : 
  • 18 April 2024, 3:37 PM IST

Advertisement
Advertisement