Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील में पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2025, 1:41 PM IST

फतेहपुर: बिंदकी तहसील के बकेवर थाना पुलिस ने चाकूबाजी के मामले में दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने रासलीला देखकर लौट रहे 12 वर्षीय शिवा पांडे पर हमला किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गुरुवार देर शाम देवमई नहर पुलिया के पास से दोनों को पकड़ा।

आरोपियों की पहचान और बरामदगी

गिरफ्तार नाबालिगों की पहचान मुसाफा गांव के निवासी है। दोनों की उम्र 14 और 15 साल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू और विकास की शर्ट बरामद की है।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी महेश सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक राकेशचंद्र शर्मा और सिपाही राहुल यादव की टीम ने अंजाम दिया।

पुलिस की आगे की कार्रवाई

हमले में घायल शिवा पांडे का इलाज जारी है। गिरफ्तारी के बाद दोनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड, फतेहपुर भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Published : 
  • 7 March 2025, 1:41 PM IST