Fatehpur Road Accident: महाकुंभ जा रही बस को घसीटता रहा डंपर; 3 लोगों की मौत, कई घायल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हादसे में क्षतिग्रस्त बस
हादसे में क्षतिग्रस्त बस


फतेहपुर: जिले के बिंदकी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यह घटना कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूधिकगार मोड़ के पास घटी, जहां महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस डंपर से टकरा गई।

इस हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसा इतना भयंकर था कि डंपर ने ट्रैवलर बस को करीब दो किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में आधी रात को दबंगों का तांडव, क्षेत्र में दहशत और तनाव

पुलिस के अनुसार, ट्रैवलर बस में सवार सभी यात्री दिल्ली के मोहन गार्डन से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ट्रैवलर बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई।

राहत और बचाव कार्य  
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एम्बुलेंस सेवा 108 मौके पर पहुंची। पीआरबी पुलिस और गोपालगंज एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, मृतकों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।  

यह भी पढ़ें | Credit Card रखतें हैं तो पढ़ें ये खबर, जानिये यूपी के फतेहपुर में कैसे हुआ Cyber Fraud

मृतकों और घायलों की पहचान 
हादसे में बस चालक विवेक, प्रेमकांत झा और सतीश मिश्रा की मौत हो गई। एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में गोपालगंज की रुक्मणी देवी और अनूप कुमार झा भी शामिल हैं।  

डंपर चालक फरार
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। थाना अध्यक्ष कल्याणपुर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद ट्रैवलर बस को एनएचआई द्वारा थाने में खड़ा कर दिया गया है।

पुलिस इस मामले में डंपर चालक और बस मालिक से पूछताछ कर रही है।










संबंधित समाचार